Assembly Election : ‘बूथ पर EVM में नहीं है साइकिल का निशान’, सपा ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

वहीं फतेहगढ़ पुलिस ने ट्वीट किया कि थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव कीराचन में बूथ संख्या 38 से खबर मिली कि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाने पर मशीन पर चुनाव चिन्ह दिखता नहीं है. इस सूचना पर संबंधित इंजीनियर और पीठासीन अधिकारी की तरफ से बताया गया कि घटना झूठी है. गांव के कुलदीप यादव ने सूचना दी कि प्रत्याशी का फोटो नहीं दिख रहा है. लेकिन ईवीएम में प्रत्याशी का फोटो नहीं बल्कि चुनाव चिन्ह दिखता है. जांच के बाद खबर झूठी पाई गई. कीराचन में मतदान निष्पक्ष और सुचारू रूप से हो रहा है.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘फर्रुखाबाद विधान सभा 194 बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले.’

error: Content is protected !!