नारायणपुर। थाना छोटेडोंगर थाने से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी आर ओ पी ड्यूटी रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 13ः45 बजे तोयमेटा व कवानार के बीच जंगल में आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का 01 जवान घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए लाया जा रहा है।