अमृतसर. चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसानों के बीच हुई छठे दौर की बैठक भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. ढाई घंटे चली इस बैठक में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी पर अड़े रहे और उन्होंने अपने आंकड़े केंद्र सरकार के सामने रखे. अब अगली बैठक 19 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी.
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई. हमने मोदी सरकार की प्राथमिकताओं को किसानों के सामने रखा और उनकी बात भी सुनी. किसानों के पास अपने आंकड़े हैं और सरकार के पास अपने. अब दोनों डेटा को मिलाकर समीक्षा की जाएगी.”
किसानों का दिल्ली कूच तय? आज होगा निर्णय (Kisan Andolan)
दूसरी ओर, किसान संगठनों ने 25 फरवरी को दिल्ली मार्च की योजना बनाई है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पहले ही कहा था कि अगर बैठक में समाधान नहीं निकला, तो वे दिल्ली कूच करेंगे. इस पर अंतिम फैसला आज लिया जाएगा.
सरकार किसानों से जुटाएगी आंकड़े (Kisan Andolan)
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में कुछ आंकड़े पेश किए, जिनमें फसलों की खरीद मात्रा, बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य से जुड़ी जानकारियां थीं. हालांकि, सरकार के आंकड़े इनसे मेल नहीं खाते थे, इसलिए मंत्रियों ने डेटा के स्रोतों की जांच करने का फैसला किया. अब केंद्र सरकार की एजेंसियां आगामी दिनों में किसानों से यह डेटा इकट्ठा करेंगी, जिसके बाद 19 फरवरी को इस पर फिर से चर्चा होगी.
डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील (Kisan Andolan)
बैठक में शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हुए. जैसे ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बैठक में पहुंचे, शिवराज सिंह चौहान ने उनका हालचाल जाना. बैठक के दौरान तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील की, लेकिन डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक सभी फसलों पर MSP की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.