BHEL में नौकरी की भरमार, लाखों में हो सकती सैलरी! जल्द करें आवेदन…

Sarkari Naukri BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (BHEL) में इंजीनियर्स के लिए भंपर नौकरी निकली है. भेल ने इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee) और सुपरवाइडर ट्रेनी (Supervisor Trainee) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ऐसे में कैंडिडेट्स अगर भेल में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो इन पदों के लिए फटाफट अप्लाई कर लें क्योंकि आवेदन को भरने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 है. यानी केवल 5 दिन बचे हैं.

ये हैं भरे जाने वाले पद
1. इंजीनियर ट्रेनी (ET) – 150 पद
विभाग पदों की संख्या
मैकेनिकल- 70 पद
इलेक्ट्रिकल- 25 पद
सिविल- 25 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 20 पद
मेटलर्जी- 5 पद
केमिकल- 5 पद

2. सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) – 250 पद
विभाग पदों की संख्या
मैकेनिकल- 140 पद
इलेक्ट्रिकल- 55 पद
सिविल- 35 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 20 पद

कौन कर सकता है आवेदन ?
इंजीनियर ट्रेनी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.ई. या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.  वहीं, सुपरावाइजर ट्रेनी के लिए आपके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

आवेदन फीस कितनी है? 
बता दें, भेल में फॉर्म भरने के लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए 1072 रुपये आवेदन फीस है. वहीं, SC/ST/PwBD/भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन फीस 472 रुपये है.

कितनी मिलेगी सैलरी?
भेल में चयन होने पर इंजीनियर ट्रेनी (ET) को करीब 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) को 32,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!