अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत

प्रतापगढ़. देहात कोतवाली इलाके के राजगढ़ गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग में एक अनियंत्रित कार घर में जा घुसी. हादसे में 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ये श्रद्धालु झारखंड और बिहार के बताए जा रहे हैं. ये सभी महाकुंभ से स्नान कर रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजा. वहीं घायलों का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक कार की स्पीड बहुत ज्यादा तेज थी. नतीजन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस के मुताबिक चालक को झपकी आने की वजह से ये हादास हुआ है.

घर में सो रहे पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि कार में कुल 7 लोग थे. इनमें जिनकी मौत हुई, उसमें दो बिहार और दो झारखंड के निवासी थे. मरने वालों ने बिहार के मडोरा निवासी राजू सिंह (25 साल), छपरा निवासी अभिषेक कुमार (24 साल), सौरभ (26 साल) झारखंड रायपुर और कार चालक अभिषेक ओझा (30 साल) शामिल है. वहीं छपरा के रोहित कुमार सिंह (24 साल), रायगढ़ के रहने वाले आकाश (35 साल), भागलपुर के रूपेश घायल हैं. इसके अलावा जिस घर में कार घुसी उसमें सो रहे पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!