UPI Lite Users News: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस लाइट (UPI लाइट) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. फिलहाल, UPI लाइट यूजर्स को अपने UPI लाइट अकाउंट में बचे बैलेंस को निकालने की सुविधा नहीं मिलती, लेकिन जल्द ही यह सुविधा शुरू होने जा रही है. इस संबंध में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया है.
NPCI ने जारी किया सर्कुलर (UPI Lite Users News)
NPCI ने सभी जारीकर्ता बैंकों और भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) बैंकों को, जहां UPI लाइट सेवा सक्रिय है, 31 मार्च 2025 तक “ट्रांसफर आउट” कार्यक्षमता को लागू और सक्रिय करने का निर्देश दिया है.
सर्कुलर में कहा गया है, “सभी सदस्यों को ‘ट्रांसफर आउट’ कार्यक्षमता को लागू करना होगा. इससे यूजर्स अपने UPI लाइट बैलेंस से उस स्रोत बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, जहां से इसे लोड किया गया था, वह भी UPI लाइट को अक्षम (disable) किए बिना. ‘ट्रांसफर आउट’ लेनदेन की पहचान के लिए उद्देश्य कोड 46 का उपयोग किया जाएगा.”
फिलहाल अकाउंट को डीएक्टिवेट करना होगा (UPI Lite Users News)
फिलहाल, UPI Lite एकतरफा काम करता है, यानी यूजर सिर्फ अपने स्रोत बैंक खाते से UPI Lite वॉलेट में पैसे लोड कर सकते हैं. लेकिन उन्हें वापस बैंक खाते में भेजने की कोई सुविधा नहीं है. अगर कोई यूजर अपने UPI Lite बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहता है, तो उसे पहले UPI Lite अकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा.
दिसंबर में बढ़ाई गई थी UPI Lite की लिमिट (UPI Lite Users News)
गौरतलब है कि UPI Lite सुविधा छोटे ट्रांजैक्शन को बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए शुरू की गई थी. इसके जरिए ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती.
दिसंबर 2023 में, RBI ने UPI Lite के ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया.
- प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट को ₹1000 कर दिया गया है.
- कुल लिमिट को ₹5000 कर दिया गया है, जो पहले ₹2000 थी.
नई सुविधा कब मिलेगी? (UPI Lite Users News)
अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से, UPI Lite यूजर्स अपने UPI Lite अकाउंट में बची राशि को सीधे उस बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे, जहां से उन्होंने इसे लोड किया था. इस सुविधा के शुरू होने से UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी.