Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना के गाड़ी पर आंतकियों ने फायरिंग की हैं. राजौरी (Rajouri) जिले के सुंदरबनी इलाकें में घात लगाए बैठे आतंकियो ने हमला किया. करीब 4-5 राउंड फायरिंग की गई. हालांकि फायरिंग कर आतंकी (Terrorist) मौके से भाग निकले, फिलहाल इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रौजारी के सुंदरबनी सेक्टर में करीब 12.45 बजे सेना की एक गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई. आतंकी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, जहां ये हमला हुआ वो इलाका नियंत्रण क्षेत्र से लगा हुआ है. सेना द्वारा यहां सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा. इसी दौरान सेना के वाहन पर फायिरिंग की गई. फिलहाल इस हमले की सेना ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
सुंदरबनी सेक्टर का इलाका पाकिस्तान सीमा से लगा हुआ है, लिहाजा पुलिस को फिलहाल वहां नहीं जाने दिया जा रहा है. इलाके में सेना ही सर्च ऑपरेशन चला रही है. जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर फायरिंग के तुरंत बाद भाग निकले और आस-पास के इलाकें में जाकर छिप गए, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.