Champions Trophy 2025: इस धुरंधर गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, फैंस हैरान…

Jason behrendorff retirement: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में 16 साल बिताने के बाद राज्य क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.वो अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान दे रहे हैं. इन दिनों पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. 8 टीमें एक खिताब के लिए दम लगा रही हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर सामने आई है. टीम से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने 26 फरवरी को स्टेट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने ये भी साफ किया है कि वो नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही टी20 लीग में भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे. अब वो घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. 16 साल तक उन्होंने इस टीम का प्रतिनिधित्व किया.

जेसन बेहरनडॉर्फ ने स्टेट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए दिल की बात कही. उन्होंने कहा ‘अब करियर का एक चैप्टर खत्म हुआ है. ये 16 साल काफी अच्छे पल रहे. स्टेट क्रिकेट में खेलकर मैंने अपने बचपन के सपने को जिया है, उसी की बदौलत मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना का मौका मिला. बेहरेनडॉर्फ ने बताया कम उम्र में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया आना उनके लिए एक बड़ा कदम था, लेकिन अब अपने करियर के अगले चरण में आगे बढ़ने का सही समय है. उन्होंने कहा कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है.

ये वही गेंदबाज है, जिसने साल 2017 में भारत दौरे पर गुवाहाटी में खेले गए टी20 मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उस मैच में बेहरनडॉर्फ ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था. खास बता ये थी कि यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. उस मैच में कंगारू टीम ने बड़ी जीत दर्ज की थी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं

बेहरनडॉर्फ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 2019 और 2023 में खेले, जहां उन्होंने कुल 17 मैचों में 19 विकेट लिए थे. इस बार वो आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था. हाल ही में SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स का हिस्सा थे.

बेहरनडॉर्फ का अंतरराष्ट्रीय करियर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2019 से 2022 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 वनडे मैच खेले, जिनमें 16 विकेट लिए हैं. उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट झटके. आखिरी टी20 मुकाबला 12 महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.फिलहाल वो टीम से बाहर हैं.

स्टेट क्रिकेट में बेहरनडॉर्फ का प्रदर्शन कैसा रहा?

जेसन ने 19 साल की उम्र में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू किया था. लिस्ट ए में उनके नाम 75 विकेट और शेफील्ड शील्ड में 126 विकेट दर्ज हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ उन्होंने 5 वनडे कप खिताब जीते. बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!