कांग्रेस के नए प्रभारी का पहला पंजाब दौरा,भूपेश बघेल का हुआ भव्य स्वागत…

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल आज अमृतसर पहुंचे. बतौर प्रभारी पहले आगमन पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने बघेल का भव्य स्वागत किया.
पंजाब दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि जब-जब पंजाब को पढ़ा, घूमा, जाना और समझा, तब-तब लगा कि पंजाब सिर्फ एक राज्य ही नहीं बल्कि रंगों का संगम है. पंजाब खेतों की खुशबू है. पंजाब त्याग की भूमि है. पंजाब समर्पण का रास्ता है. पंजाब क्रांति की ज्वाला है. पंजाब संस्कृति का बहता जल है. पंजाब ढोल का मधुर संगीत है. पंजाब धर्म का प्रतीक है. पंजाब कर्म का नवगीत है. हर अन्याय के विरुद्ध पंजाब एक आवाज है.
बघेल ने आगे लिखा है कि स्वर्ण मंदिर अमृतसर में मत्था टेक अरदास करुंगा. जलियावाला बाग में क्रांति को महसूस करुंगा. दुर्गियाना व राम तीरथ मंदिर में पूजा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करुंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!