राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर रक्षित केन्द्र के मंगल भवन में आज यानि 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ0 थामस एक्का (एमडी) द्वारा बी0पी0, सुगर, एवं नेत्र जांच का निशुल्क परीक्षण किया गया जिसमें पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों व पुलिस परिवार के लगभग 90 से अधिक संख्या में आकर अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उक्त शिविर के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर की आहम भूमिका रहीं।