Champions Trophy, 2025: सेमीफाइनल की 4 टीमें तय, इंग्लैंड समेत 3 देशों का सफर खत्म…

Champions Trophy, 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चार टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. जानिए सभी टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले लगभ खत्म हो चुके हैं. 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होना है. इस बार 8 टीमों को 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया था. ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. ग्रुप ए से भारत- न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकी है. चौथई टीम साउथ अफ्रीका मानी जा रही है. वहीं तीन टीमों का सफर खत्म हो चुका है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन वो ग्रुप स्टेज में लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. उसके अलावा बांग्लादेश और इंग्लैंड को भी एक भी जीत नसीब नहीं हुई. अफगानिस्तान टीम भी टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. नीचे जानिए दोनों ग्रुप में सभी टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए का हाल

  1. न्यूजीलैंड टीम- ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाप लगातार 2 मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई. आखिरी ग्रुप स्टेज मैच उसे भारत के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है.
  2. भारत- टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
  3. बांग्लादेश- इस टीम ने 3 मैच खेले, जिनमें से 2 हारे और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस वजह से वो आगे नहीं जा सकी.
  4. पाकिस्तान- मेजबान पाकिस्तान टीम को शुरुआती 2 मैचों में न्यूजीलैंड और भारत के हाथों हार मिली. तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हुआ. इसलिए वो आगे नहीं जा सकी.

ग्रुप बी का हाल

  1. ऑस्ट्रेलिया- इस टीम ने 3 मैच खेले, जिनमें से 2 जीते और एक बारिश से रद्द हुआ. 4 अंकों के साथ वो सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है.
  2. साउथ अफ्रीका- अब तक दो मैच हुए हैं, पहले में उसने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया था, जबकि दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हुआ, जिसमें उसे एक अंक मिला. फिलहाल टीम के पास 4 अंक हैं. उसे आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जिसमें हारने के बाद भी उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस सबसे ज्यादा हैं.
  3. अफगानिस्तान- इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें से एक जीता, एक हारा और एक बारिश के चलते रद्द हो गया, जिसका एक अंक मिला. टीम के पास कुल 4 अंक हैं. इस टीम की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं. अफगान टीम तभी आगे जा सकती है जब इंग्लैंड की टीम अफ्रीका को 200 से ज्यादा रनों के अंतर से मात दे, जो बेहद मुश्किल है.
  4. इंग्लैंड- जोस बटलर की कप्तानी वाली इस टीम ने शुरुआती दो मैच खेले और दोनों में ही उसे हार मिली. आखिरी ग्रुप स्टेज मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है, जो सिर्फ एक औपचारिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!