दिग्विजय महाविद्यालय देश ही नहीं अपितु विदेश में भी अपनी पहचान बन चुका है : डॉ.रमन सिंह

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। हाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र गगननाथ जोगी एवं छात्रा कुमकुम झा सहित स्नातक एवं स्नाकोत्तर की कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 84 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया । इसके अलावा एनएसएस, एनसीसी, रेट क्रॉस, योगा और खेल में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा गया । यह स्वर्ण पदक नगर के सम्मानित दानदाताओं के सौजन्य से दिया जाता है ।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता पूरे देश को है इस महाविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2022 से ही लागू कर दिया था यह गौरव की बात है इस महाविद्यालय की प्रसिद्ध पूरे देश में विख्यात है यह महाविद्यालय सबको प्रेरणा देता है । उन्होंने महाविद्यालय के प्रथम अवैतनिक प्राचार्य किशोरी लाल शुक्ला, बक्शी जी, मुक्तिबोध जी और बल्देव प्रसाद मिश्रा जी के कर्मभूमि के रूप में पुण्य स्मरण किया, साथ ही यह भी बताया की महंत राजा दिग्विजय दास की उच्च शिक्षा की संकल्पना ने ही महाविद्यालय को साकार रूप दिया । उन्होंने महाविद्यालय की मांग के अनुसार बालक एवं बालिका छात्रावास के लिए पदों की घोषणा की ।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा की महाविद्यालय की वैश्विक छवि उभर रही है अब तक इस महाविद्यालय में चार अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हो चुके है जिसमें देश-विदेश के कई विद्वान ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया है । महाविद्यालय के नाम 10 पेटेंट है । 45 लाख की अनुसंधान परियोजना चल रही है ।

महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, योग एवं स्पोर्ट्स विभाग के उपलब्धियां के साथ ही महाविद्यालय की आवश्यकताओं को उन्होंने मुख्य अतिथि के समक्ष रखा ।समारोह के अध्यक्ष, सांसद, संतोष पांडेय ने कहा कि प्रावीण्य सूची में आकर बेटियां पूरे देश को गौरवान्वित कर रही हैं हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है और हम लोकल फार वोकल की दिशा में बड़ी मजबूती से बढ़ रहे हैं ।नगर के महापौर मधुसूदन यादव ने महाविद्यालय की उपलब्धियों को गौरवशाली बताते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा ।महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अतुल रायजादा ने महाविद्यालय की समस्याओं से मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह को अवगत कराया और कहा की महाविद्यालय के विकास में सदैव मेरा सहयोग रहेगा ।समारोह का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शैलेंद्र सिंह एवं डॉ. सोनल मिश्रा ने किया ।छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं गीत के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति तथा देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम में जिलाधीश संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह, अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, सुरेश एच. लाल, सुरेश डुलानी, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, राजेंद्र गोलछा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!