इन केंद्रों में बारहवीं और दसवीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा हो रही है. बारहवीं की तरह मंडल ने दसवीं की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी पूर्ण कर ली है. उड़नदस्ते की टीम सहित निरीक्षण कार्य को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं.
सुबह 9:15 बजे से 12:15 बजे तक होगी परीक्षा
परीक्षा का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस बार 12वीं की तुलना में 10वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. दसवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.
बता दें कि परीक्षा के साथ-साथ माशिम ने मूल्यांकन की तैयारी भी पूरी कर ली है. परीक्षा प्रारंभ होने के पखवाड़े भर बाद 15 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
उत्तर पुस्तिकाएं दो बार भेजी जाएंगी
परीक्षा केंद्रों से मूल्यांकन केंद्र तक उत्तरपुस्तिकाएं दो चरणों में भेजी जाएंगी. एक मार्च से 14 मार्च तक हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं प्रथ्म चरण में भेजी जाएंगी. इनका मूल्यांकन 15 मार्च से से शुरू कर दिया जाएगा. 15 मार्च से अंतिम तिथि तक हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं दूसरे चरण में भेजी जाएंगी. इनका मूल्यांकन बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अर्थात मार्च अंत से जांची जाएंगी. जानकारी के अनुसार माशिम ने 15 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है. नतीजे मई के पहले पखवाड़े में संभावित आ सकते है.