20 से 28 साल के युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है योग्यता….

BOI Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है. ये भर्ती कुल 400 पदों के लिए हैं. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसे में अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप इसके लिए BOI की ऑफिशियल वेबसाइट Bankofindia.co.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है.

कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, ये डिग्री 1 अप्रैल 2021 से 1 जनवरी 2025 के बीच की होनी चाहिए. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.

कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा जिसमें 100 वैकल्पिक प्रश्न रहेंगे. एग्जाम में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एटीट्यूड, इंग्लिश,  कंप्यूटर विषय पर आधारित सवाल होंगे. वहीं, परीक्षा 1.30 घंटे की होगी. इस परीक्षा में क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को दूसरे चरण में भेजा जाएगा जहां स्थानीय भाषा की पकड़ देखी जाएगी.

आवेदन फीस 
बता दें, भर्ती के लिए जनरल कोटो और अन्य के लिए 800 रुपये फीस रखी गई है. जबकि SC/ ST महिला कैंडिडेट्स  के लिए 600 रुपये और PwBD कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये फीस है. फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!