रायपुर. CG Budget 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय सरकार ने आज 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का 25वां बजट पेश किया किया. जिसमें विभिन्न योजनाओं और क्षेत्रों के लिए घोषणा की गई है. बजट को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रया सामने आई है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के लंबे बजट भाषण को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सिंगल माइक पॉडकास्ट बताया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे छत्तीसगढ़ के विनाश का बजट है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर साय सरकार के नए बजट को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि ये था क्या, ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी? ये था क्या? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा.
उन्होंने कहा कि न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा. बेहद निराशाजनक है, “सिंगल माइक पॉडकास्ट” समाप्त हुआ.
ये था क्या❓
ये बजट भाषण था या
गणतंत्र दिवस का भाषण था या
किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी??ये था क्या? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा.
न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा.
बेहद निराशाजनक और “सिंगल माइक पॉडकास्ट” समाप्त हुआ.…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 3, 2025
बजट को लेकर दीपक बैज का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के बजट 2025-26 को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की भी प्रतिक्रया सामंने आ गई है. उन्होंने सरकार के बजट को छत्तीसगढ़ के विनाश का बजट बताया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं बल्कि विनाश के लिए है. यह बजट कोरी कल्पना है. इस बजट में न तो कोई नीति है और न कोई विजन. पिछले बजट का एक भी पैसा गांव ओर शहरों तक नहीं पहुंचा है. यह बजट पूरी तरीके से दिशाहीन और विनाशी बजट.