रायपुर। धारदार चाकू के साथ आरोपी आर गोपी गिरफ्तार हुआ है। आज पुलिस की टीम द्वारा अरोरा धर्मकांटा के पास में हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी आर गोपी पिता आर नागराजन उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग लोहे का चाकू जप्त की गई।
और आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 238/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को चाकू के संबंध पूछताछ करने पर ऑनलाइन मंगाना बताये है, सबंधित कंपनी को आरोपी को चाकू दिये जाने के सबन्ध में नोटिस भेजा गया है कंपनी के विरुद्ध पृथक से कार्यवाही की जा रही है।