कबाड़ी को छापेमारी की जानकारी दे देता था आरक्षक,निलंबित…

दुर्ग। एसपी ने एसीसीयू क्राइम यूनिट में पदस्थ आरक्षक रिंकू सोनी को ललित कबाड़ी और उसके बेटे से सांठगांठ कर पुलिस की रेड की जानकारी देने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। उन्हें आरक्षक के बारे में जानकारी मिली थी, जब उन्होंने जांच की शिकायत की पुष्टि हुई और फिर एसपी ने कार्रवाई की है। दुर्ग एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ललित साहू उर्फ ललित कबाड़ी और उसका बेटा प्रेम साहू जिले में बड़ा कबाड़ का अवैध कारोबार चलाते हैं। उनके गोडाउन में ट्रक और अन्य गाड़ियां तक काटी जाती हैं। इसकी पुष्टि कई बार पुलिस की रेड से हो चुकी है और ललित व प्रेम साहू इसको लेकर जेल भी जा चुके हैं।

पिछले महीने एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने छावनी सीएसपी और उस सरकल के टीआई और उनकी टीम के साथ भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में प्रेम साहू के गोडाउन में छापा मारा था। वहां पुलिस को बड़े पैमाने पर गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स मिले थे। जब उन गाड़ियों की एनओसी और बिक्रीनामा मांगा गया तो प्रेम साहू नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने सारा माल जब्त किया और प्रेम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच के दौरान पता चला कि प्रेम को पुलिस की रेड की जानकारी लग चुकी थी। वो काफी बड़ी मात्रा में कबाड़ वहां से निकाल चुका था। कम समय होने के कारण काफी सामान वहीं छोड़कर भाग गया था।

एसपी के निर्देश पर सीएसपी छावनी ने आरक्षक के मोबाइल और ललित कबाड़ी के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक करने के साथ मोबाइल फोन की जांच करवाई। इसमें ललित कबाड़ी और उसके बेटे के मोबाइल में आरक्षक रिंकू साहू का नंबर सेब मिला। वहीं छापेमारी के दौरान और उससे पहले और बाद में ललित से बातचीत के भी सबूत मिले। इसके साथ ही यह भी सबूत मिला है कि आरक्षक और कबाड़ी के बीच वाट्सअप में बातचीत होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!