क्या है सेक्स सीडी कांड मामला ?
छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड का मामला अक्टूबर 2017 में आया था. इसमें दावा किया गया कि इस सेक्स सीडी कांड में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत हैं. इसके बाद रायपुर के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था. कांग्रेस ने इसे साजिश बताया था, जिसके बाद इस मामले में सितंबर 2018 में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी हुई थी. भूपेश बघेल उस समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे. इस पूरे मामले में भूपेश बघेल पर साजिश रचने का आरोप लगा था, जिसके बाद भूपेश बघेल कोर्ट में जमानत लेने से इनकार कर दिया था. बघेल के समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जगह-जगह प्रदर्शन किए थे. भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सभाएं की थी. 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी, जिसके बाद भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
जानिए कौन-कौन हैं आरोपी
सेक्स सीडी कांड मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को आरोपी बनाया गया है. जबकि इस मामले के आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है. आज सीबीआई की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बरी कर दिया.
