Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। टीम की जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कौन सा है वो रिकॉर्ड, आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में जगह बनाई थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया था। इसके बाद भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंची, जहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। इसके बाद भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई और खिताब जीता। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी टीम पहुंच गई है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में क्या हुआ?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड की भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल आज लाहौर में खेला जाएगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना सेमीफाइनल विजेता टीम से होगा।