मुंबई: इन दिनों विवादों में चल रहे नेता नवाब मलिक बुधवार शाम अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपेंगे. सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि शाम को NCP प्रमुख शरद पवार, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक होनी है. बैठक में नवाब मलिक के इस्तीफे पर भी सीएम फैसला लेंगे और इस स्थिति में क्या किया जाए इसपर भी फैसला होगा.
ED ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया है. NCP नेता नवाब मलिक से ईडी ने सुबह पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं.
न डरेंगे न झुकेंगे: मलिक
इस बीच नवाब मलिक ने ट्वीट करके कहा है कि वो इन सब चीजों से न डरेंगे न झुकेंगे! यहां उन्होंने 2024 में देख लेने की बात भी लिखी.
ना डरेंगे ना झुकेंगे!
Be ready for 2024!#WeStandWithNawabMalik
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
अंडरवर्ल्ड से संबंध!
अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई थी.
लगातार हो रही छापेमारी
एजेंसी ने 10 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.