आईपीएल के 18वें सीजन की तैयारी पूरी हो गई है. सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. आरसीबी इस बार नए कलेवर के साथ मैदान में होगी. उसकी नजर पहली ट्रॉफी जीतने पर रहने वाली है. इस टीम ने पिछले 17 साल में एक भी खिताब नहीं जीता. इस बार फ्रेंचाइजी ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. खास बात ये है कि टीम में विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खेलेंगे, कप्तानी का जिम्मा युवा रजत पाटीदार को दिया गया है.
18वें सीजन के आगाज से पहले हम आपके लिए इस टीम के टॉप 5 करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन पर पहला खिताब दिलाने की जिम्मेदारी है. ये सभी स्टार खिलाड़ी हैं, जो विरोधियों के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं.
IPL 2025 में RCB के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
- विराट कोहली- 21 करोड़ (रिटेन किया था)
- रजत पाटीदार- 11 करोड़ (रिटेन किया था)
- फिल सॉल्ट- 11.50 करोड़ (नीलामी में खरीदा)
- जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़ (नीलामी में खरीदा)
- जितेश शर्मा- 11 करोड़ (नीलामी में खरीदा)
RCB के अन्य महंगे खिलाड़ी
लियाम लिविंगस्टन- 8.75 करोड़
भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़
रशिख डार- 6 करोड़
क्रुणाल पांड्या- 5.75 करोड़
टिम डेविड- 3 करोड़
IPL 2025 के लिए RCB Full Squad
बल्लेबाज- विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा.
विकेटकीपर- फिल साल्ट, जितेश शर्मा.
ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल.
तेज गेंदबाज- जोश हेजलवुड, रसिख डार, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह.
स्पिनर- सुयश शर्मा, मोहित राठी.
