‘न मंगलसूत्र और न ही बिंदी, पति क्यों दिखाएंगे दिलचस्पी’, तलाक मांग रही महिला से जज का अनोखा सवाल; वकील भी रह गए दंग

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत के न्यायधीश ने एक ऐसी टिप्पणी की, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
जज साहब ने महिला से कहा,”मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी है। यदि आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार नहीं करती हैं तो पति आप में दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे।”

जज के सवालों से असहज हो गई महिला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अंकुर आर. जहागीरदार नाम के यूजर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए पोस्ट किया। वे पेशे से वकील हैं। पोस्ट में जानकारी दी गई कि महिला ने अपने पति से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जज ने उनसे जो सवाल पूछे उससे महिला असहज महसूस करने लगी थी।

बार एंड बेंच से बातचीत में वकील अंकुर आर. जहागीरदार ने बताया कि जज के अजीबोगरीब टिप्पणी से शादी टूट गई।
उन्होंने लिखा, “जिला न्यायालयों में बहुत कुछ ऐसा होता है जो किसी भी तर्कसंगत सोच वाले शिक्षित व्यक्ति की अंतरात्मा को झकझोर सकता है। दुर्भाग्य से, मुझे लगता है कि हमारे समाज में कुछ अपमानजनक चीजों के लिए आधारभूत सहनशीलता है।”

वकील ने एक और मामले का किया जिक्र

जहागीरदार ने पोस्ट में एक और मामले का जिक्र किया जहां भरण-पोषण विवाद के दौरान जज ने महिला को अजीबोगरीब सलाह दी।
जज ने कहा,”अगर कोई महिला अच्छी कमाई कर रही है तो वह हमेशा ऐसे पति की तलाश करेगी जो उससे ज़्यादा कमाता हो। लेकिन एक अच्छा कमाने वाला आदमी तो घर में बर्तन धोने वाली से भी शादी कर सकता है। देखिए पुरुष कितने लचीले होते हैं। आपको भी कुछ लचीलापन दिखाना चाहिए। इतना कठोर मत बनो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!