डोंगरगढ़। आगामी होली त्यौहार, रमजान त्यौहार एवं गुड-फ्राईडे को लेकर थाना डोंगरगढ़ में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा शंाति समिति का बैठक आहुत किया गया था जिसमें नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ सत्यपाल यादव भी सम्मिलित हुये। बैठक में डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सभी समुदाय वर्ग के सम्मानित व्यक्ति, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुये बैठक में आगामी होली त्यौहार, गुड-फ्राईडे एवं रमजान त्यौहार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये सम्मानित नागरिकों से सुझाव से प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांति पूर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुये अपने-अपने समुदाय के त्यौहार को बिना किसी लड़ाई-झगड़ा, बिना मारपीट, बिना हुड़दंग किये त्यौहार मनाने की अपील की गई है। साथ ही वर्तमान में स्कुली बच्चों का परीक्षा प्रांरभ होने से बिना किसी शोर-गुल के, बिना ध्वनि प्रदुषण के शांति पुर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई।
