किसान के खेत में पहुंच गया विशालकाय मगरमच्छ,वन विभाग ने किया रेस्क्यू…

जांजगीर। अकलतरा ब्लॉक के पोड़ी दल्हा गांव में एक किसान ने अपने ही खेत में मगरमच्छ के बच्चे को धूप सेंकते हुए देखा। इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर वह हैरान हुआ, लेकिन उसने संयम रखते हुए दूर से ही मगर का वीडियो बनाया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक भीड़ हो चुकी थी और हलचल से घबराया मगर पानी में चला गया। खेत में जलभराव के कारण एक छोटी सी तलैया जैसी जगह बन गई थी, जहां मगरमच्छ का बच्चा छिप गया। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंतत: उसे सफलतापूर्वक पकडक़र कोटमी-सोनार स्थित क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ दिया गया।

वन विभाग के अनुसार, माना जा रहा है कि यह मगरमच्छ पास के मूर्रा तालाब से भटककर खेत तक पहुंचा। यह तालाब काफी बड़ा है और यहां कई मगरमच्छ मौजूद हैं। संभावना है कि पानी के बहाव के कारण यह छोटा मगरमच्छ खेत तक आ गया था। गांव में मगरमच्छ मिलने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े थे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे वन विभाग की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत भी आईं। हालांकि, अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए रेस्क्यू को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!