राजनांदगांव। जिला पुलिस द्वारा आपराधिक व असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 14 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में होली पर्व सौहद्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपराधिक एवं असामाजिक तत्वो तथा विगत 04 वर्षो से फरार चल रहे स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो के विरूद्व की गई कार्यवाही तथा कुछ बदमाशों को थाना बुलाकर आवश्यक समझाइए दिया गया। थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर पृथक-पृथक टीम गठित कर टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत के आदतन अपराधी जो लंबे समय से कोर्ट के समक्ष पेश नही हो रहे थे। जिनके विरूद्व माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी हेतु वारंट प्राप्त हुआ था। जिन्हे गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। सभी को संबंधित न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही हेतु विशेष वाहन से न्यायालय भेजा गया। साथ ही 01 अनावेदक जिनके विरूद्व थाना बसंतपुर में पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसके विरूद्व प्रतिबंधात्मक धारा 170, 126,135(3) बीनएसएसएस के तहत् कार्यवाही कर एस0डी0एम0 न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सर्वा, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन देशमुख, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, राजेश परिहार,विनोद जाटव, किशोर यादव, रूपेंद्र वर्मा, बदेश्वर ,मोहसिन खान ,कुश बघेल, प्रवीण मेश्राम ,अतहर अली की अहम भूमिका रही।