रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कोनी थानेदार नवीन कुमार देवांगन को निलंबित कर दिया है. टीआई पर धारा 112/24, 268/24, 283/24, 302/24, 468/24, 22/25 और 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत जांच में लापरवाही का गंभीर आरोप है.
दरअसल, बीते माह लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से नौ लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद एसपी ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया. लेकिन केस डायरी में उनके आपराधिक हिस्ट्री को शामिल नहीं किया गया. इस चूक का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने जमानत अर्जी दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. जब यह मामला पुलिस के आला अफसरों के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे कोनी पुलिस की गंभीर लापरवाही माना. मामले में एसपी ने कोनी टीआई नवीन देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
ये है पूरा मामला
कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई, यानी कुल 9 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी.