PM Modi Mauritius Visit: दो दिनों के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को मॉरीशस (Mauritius) ने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. PM मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही ये किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस में भारतीय समुदाय को संबोधित कर है.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की. पीएम मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रामगुलाम ने पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में ये घोषणा की.
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस गए हुए हैं, जहां उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को कई चीजें भेंट की है, जिसमें महाकुंभ से संगम का जल और सुपर फूड मखाना भी शामिल है. इसके अलावा पीएम ने गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी भेंट की है