राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं अगामी होली त्यौहार में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत शहर में शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित होने की अंदेशा पर 03 आदतन बादमश के विरूद्ध धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही किये गये तीनों आदतन अपराधी है जो हमेशा मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, चोरी जैसे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इसी प्रकार माननीय न्यायालय में विचाराधीन मामलों में लंम्बे समय से फरार थाना के 03 स्थाई वारंटी को पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
