जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के कैगा स्थल में वैज्ञानिक सहायक, वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु, पैरामेडिकल एवं गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 तय की गई है।
भर्ती विवरण
असिस्टेंट साइंटिस्ट B | 45 पद |
स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (ST/SA) | 82 पद |
स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ टेक्नीशियन | 226 पद |
असिस्टेंट ग्रेड 1 (HR) | 22 पद |
असिस्टेंट ग्रेड 1 (F&A) | 4 पद |
असिस्टेंट ग्रेड 1 (C&MM) | 10 पद |
नर्स A | 1 पद |
टेक्नीशियन C (X-Ray Technician) | 1 पद |
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं। इसके बाद “नवीन पंजीकरण हेतु क्लिक करें” पर टैब करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद लॉग इन डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अब निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
Scientific Assistant, ST/SA, Nurse पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अन्य सभी पोस्ट के लिए आवेदन करने पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ पीडब्ल्यूडी एवं महिला वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
