Most Run in WPL 2025: वो 5 स्टार बल्लेबाज, जिन्होंने की रनों की बारिश, देखें लिस्ट…

WPL 2025 final: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में कई खिलाड़ियों ने बल्ले से जलवा दिखाया. हम आपके के लिए इस सीजन के टॉप 5 रन स्कोरर के बारे में बता रहे हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांच खत्म हो गया है.15 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर खिताब जीता. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में MI ने 149 रनों का सबसे बड़ा फाइनल स्कोर बनाया, दिल्ली की टीम 141 रन बनाकर हार गई. यह WPL का तीसरा सीजन था,जिसमें कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए नजर डालते हैं WPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाजों पर जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

  1. नैट सीवर-ब्रंट (523 रन)

मुंबई इंडियंस की इस सीनियर बल्लेबाज ने बल्ले से कमाल किया है. इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में 65.37 की औसत से 523 रन बनाए. वह WPL के एक सीजन में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहले बल्लेबाज भी बन गई हैं. इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 5 फिफ्टी भी जमाईं.

  1. एलिस पेरी (372 रन)

इस आरसीबी का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा, लेकिन इस टीम की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी ने आठ मैचों में 93 की अदभुत औसत के साथ 372 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा.8 पारियों में वो 4 बार नाबाद लौंटी, जो साबित करता है कि ऑस्ट्रेलिया की यह स्टार बल्लेबाज कितनी खास है. पेरी का हाई स्कोर नाबाद 90 रन रहा, उन्होंने 4 फिफ्टी ठोकीं.

  • 3 हेली मैथ्यूज (307 रन)

वेस्टइंडीज टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 मैचों में 30.7 की औसत के साथ 307 रन बनाए. 77 के बेस्ट स्कोर के साथ इस ओपनर के बल्ले से 3 फिफ्टी निकलीं.

  1. शेफाली वर्मा (304 रन)

दिल्ली टीम की इस ओपनर ने 9 मैचों में 38 की औसत के साथ 304 रन बनाए हैं.यह सीजन शेफाली के लिए बढ़िया रहा. टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. इस सीजन उन्होंने 16 छक्के लगाए.

  1. हरमनप्रीत कौर (302 रन)

चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल मुकाबले में 66 रनों की अहम पारी खेली. इस सीजन के 10 मैचों में उन्होंने 33.55 की औसत से 302 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!