अब कच्ची शराब बनाने वालों की भी खैर नहीं

कच्ची शराब के अड्डों में भी दबिश देकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार जिले में चल रहे अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के साथ-साथ अब अवैध शराब बनाने के अड्डों में अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज मुखबीर से प्राप्त सूचना पर ग्राम बरनाराकला के जंगलों में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा है कि सूचना मिलते ही बोरतलाव पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी व थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर के लगातार सतत मार्गदर्शन में थाने से टीम गठित कर थाना बोरतलाव के बरनाराकला व डोंगरगढ़ क्षेत्र से लगे हुए घने जंगलों में दबिश दिया गया। जहां सुन्दर बाड़ी के बाजू नाले में अवैध रूप से भट्ठी लगाकर कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा था। पुलिस देखकर एक व्यक्ति ने दो जरीकेन शराब लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ाकर 2 जरीकेन में रखे 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मौके पर पकड़े गये दूसरे व्यक्ति से जरीकेन में भरा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब व शराब बनाने की सामग्री 3 एल्यूमिनिम के बड़े गंज 1 लकड़ी का चटुवा बरामद किया गया। पूछताछ में राजू नेताम पिता बरातू नेताम उम्र 44 साल एवं लतखोर मंडावी पिता मोहन मंडावी उम्र 35 साल साकिन बरनाराकला के रहने वाले बताये।

इस प्रकार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जुमला कच्ची शराब की मात्रा 40 बल्क लीटर कीमती 8000 रू एवं 3 एल्युमिनिम का गंज कीमती 1500 रूपये जुमला कीमती 9500 रूपये का जब्त कर मौके पर बनाये गये कच्ची भट्ठी को ध्वस्त किया गया।
थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही कर मौके पर बिना नंबरी अपराध देहाती नालशी कायम कर थाने में अप.क्र. 18/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में सउनि धुरवाराम नागवंशी, प्र.आर. ताज खान, तरूण नायक, आर. मनीष सोनकर, देवसिंग जगत, रविन्द्र दीवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध शराब की बिक्री, परिवहन में अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने के अड्डों को भी टारगेट कर बड़ी कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!