बढ़ गई बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

जॉब डेस्क। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। नई तिथि के अनुसार, अब एप्लीकेशन फॉर्म 21 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करने से चूक गए थे, अब उन्हें सलाह दी जाती है कि यह अच्छा मौका है फटाफट अपना आवेदन प्रोसेस कंप्लीट कर लें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर दें।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन नाेटिफिकेशन 19 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। सूचना जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 11 मार्च, 2025 तक कैंडिडेट्स को अप्लाई करने का मौका दिया गया था। हालांकि, अब यह डेट आगे बढ़ाकर 21 मार्च कर दी गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025

Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 518 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर फुल स्टॉक, सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर, ऑफिसर डेवलपर, ऑफिसर क्लाउड इंजीनियर, मैनेजर क्लाउड इंजीनियर, ऑफिसर- AI इंजीनियर, मैनेजर- AI इंजीनियर सहित अन्य पद शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ाैदा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट  सकते हैं।

Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन  आवेदन 

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां फिर Current Openings” टैब पर जाएं।
  • भर्ती से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Click here for New Registration” पर क्लिक करें
  • अब सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • अब आवेदन पत्र (Application Form) को पूरा भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!