सड़क पर कुंडली मारकर बैठा रहा नाग, लोगों ने शुरू की पूजा…

बालोद. इंसानों के बीच जानवर और जानवरों के बीच इंसान अक्सर असुरक्षित महसूस करते हैं, जिससे वे आक्रामक रूप लेकर हमला कर देते हैं. अक्सर कहीं सांप दिख जाने से लोग या तो डर कर वहां से भाग जाते हैं या फिर उसे मार देते हैं. लेकिन  बालोद जिले से एक अलग ही नजारा सामने आया है, जहां सांप 2 घंटे तक लोगों के बीच कुंडली मार कर बैठा रहा और हिंदू धर्म के लोगों ने उसे नारियल अगरबत्ती चढ़ाकर पूजा की.
दरअसल, हिंदू धर्म में भगवान शिव नाग को अपनी गले में धारण करते हैं, जिसके कारण आस्था रखने वाले लोग सांपों को नाग देवता के रूप में पूजते हैं. बालोद के कमरौद गांव और साकरा जगन्नाथपुर के बीच अर्जुन्दा मार्ग पर नाग दिखने की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उसकी पूजा करने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!