रायपुर। मिशन ए अहलेबैत चरोदा धरसीवां की जानिब से एवं छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनवर अली ने अपना 72 वां एबी निगेटिव ब्लड दिया साथ ही 11 महिला सहित 80 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त को जयदीप ब्लड बैंक मोवा ने संग्रहित किया जो कि थैलासीमिया बच्चों सहित अन्य जरूरतमंदों को समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में सभी समाजों के लोगों ने अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अमर जवान पेट्रोल पंप के संचालक हरीश जोशी , टिकेंद्र उपाध्याय एवं सरपंच संगीत ध्रुव ने सभी रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह वास्तव में एक नेक पहल है। विशेष तौर पर इस क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी कार्यक्रम है , भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में उनके ओर से पूरी सहयोग एवं उपलब्धता रहेगी। अनवर अली ने कहा ये कार्यक्रम सभी ग्रुप मेंबर्स व सभी रक्तदाताओं के सहयोग से संपन्न हुआ और आगे भी इसी तरह मानवता का संदेश दिया जाता रहेगा।