भूपेश के घर CBI दबिश के साथ शुरू हुई सियासी बयानबाजी, बैज ने कहा- कांग्रेस न झुकेगी, न रुकेगी, महंत ने कहा- लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी ने प्रदेश में एक बार फिर सियासी उबाल ला दिया है. पक्ष-विपक्ष ने नेता कड़ी टिप्पणी दे रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि न कांग्रेस झुकेगी, न रुकेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने छापेमारी को लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम करार दिया. इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के नेताओं को CBI की जाँच में सहयोग करने की सलाह दी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने CBI को भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के पीछे लगा दिया. आज सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं. लेकिन याद रखो — न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी. ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं, हर उस सच्चाई की है, जिसे सत्ता के दम पर कुचलने की कोशिश हो रही है. भाजपा याद रखे – सत्य झुकता नहीं, और अन्याय का अंत निश्चित है.

निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होगी

डॉ. चरण दास महंत ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि ED, CBI, IT केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है. हर नाकाम कोशिश के बाद, आज CBI पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है. सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता के अन्याय के सिवाय कुछ नहीं. आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है, तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होगी, अन्याय की हार.

वही होता है जो मंजूरे खुदा…

भूपेश सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने इस प्रकरण में “ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए, औरों को शीतल करे आपहू शीतल होए” दोहा कहते हुए भाजपा को हिदायत दी कि काम ऐसा कीजिए, जिससे जनमानस में अच्छा संदेश जाए. क्योंकि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे ख़ुदा होता है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को जब-जब बड़ी जिम्मेदारी मिली, तब-तब केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे छोड़ दिया गया. इससे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है.

अभी तो नहीं है कोई चुनाव

वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि CBI की जाँच होती है तो सहयोग करना चाहिए. दुर्भाव से कार्य करने वाली बात नहीं करनी चाहिए. केंद्रीय एजेंसियां है, भ्रष्टाचार को संज्ञान में लेकर जाँच करती हैं. इसके पहले चुनाव से पहले कार्रवाई की बात बोलते थे, अभी तो कोई चुनाव नहीं है. ये सब राजनीति से प्रेरित बातें है. सबको सहयोग करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!