महासमुंद। साइबर सेल और स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कल चोरी के 25 मोटरसाइकिल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शेर मोहम्मद साह वार्ड नं. 05 महसमुंद ने थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि-दिनांक 15 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे मैं अपने घर से अपने मोटर सायकल एच.एक डिलक्स से बस स्टेंड महासमुंद पहुंचकर मोटर सायकल को यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड महासमुंद में खड़ी कर लाक किया और बस बैठकर खल्लारी चला गया था। खल्लारी से वापस करीब दोपहर 3 बजे महासमुंद बस स्टैंड पहुंचा तो देखा कि मेरे मोटर सायकल अपने जगह पर नहीं थी। मैंने आमपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। मेरे मोटर सायकल कीमती करीबन 20 हजार रुपए को कोई अज्ञात ने चोरी कर ली है। उक्त शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में धारा 303-2 के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को 25मार्च को मुखबीर सूचना मिला कि खैरा चौक दारू भट्टी के पास कुछ व्यक्ति पुरानी गाड़ियां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां चार व्यक्ति पुरानी वाहन को बेचने के में खड़े थे। पुलिस की टीम ने चारों व्यक्तियों से पूछताछ की। थोड़ी देर तक गोल-मटोल जवाब देने के बाद अपना-अपना नाम कुबेर चंद्राकर उम्र 37 वर्ष निवासी हाल मुकाम वार्ड क0 28 मौहारीभांठा पानी टंकी के पास महासमुंद, स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला धमतरी, प्रीतम चक्रधारी उम्र 19 वर्ष निवासी कोल्दा मण्डी बुंदेली थाना तेंदुकोना महासमुंद, हितेश कुमार कुम्हार 23 वर्ष निवासी ग्राम फ रौद वार्ड क0 11 कुम्हार पारा चौकी बुंदेली निवासी चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना महासमुंद का निवासी होना बताया। पुलिस की टीम ने वाहनों के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। बताया कि चारों साथी मिलकर कुल 25 नग मोटर सायकल तथा 06 नग सबमर्सिबल पम्प को ग्राम नदी चरौदा कोल्दा तथा ग्राम गुरकोनी बुंदेली एवं अन्य स्थानों से चोरी किया है।
आरोपियों ने बतया कि उक्त मोटर सायकलों को जिला अस्पताल महासमुंद, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे, बस स्टैण्ड महासमुंद, आदित्य अस्पताल के पास, अकालपुरख अस्पताल के पास, ग्राम मुनगासेर, खल्लारी मंदिर महासमुंद के पास, ग्रामीण बैंक पिथौरा के पास अलग-अलग दिनों में चोरी किया है। चोरी किये गये मोटर सायकल को बेचने के लिए आपस में बंटवारा करते थे। जिसमें अशफाक को 06 मोटर सायकल, कुबेर चंद्राकर को बंटवारे में 10 मोटर सायकल, हितेश को 06 नग मोटर सायकल, प्रीतम चकधारी को बंटवारे में 03 नग मोटर सायकल और 06 नग सबर्मसिबल पम्प मिला। आरोपियों ने चोरी कर मोटर सायकल व 06 नग सबर्गसिबल पम्प को आपस में बंटवारा कर घर में छुपाकर रखा था। इस तरह आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से कुल 25 नग विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल एवं 06 सबर्गसिबल पम्प कुल जुमला कीमती 7 लाख रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूध्द सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 303-2, बीएनएस के तहत् कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने कहा कि सभी बरामद वाहनों के चेचिस नंबर आदि के जरिए उनके मालिकों का पता लगाने के बाद वाहन मालिक को लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी मोटरसाइकिल महासमुंद जिले का है। इनमें से एक को छोडक़र किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया था।