राजनांदगांव। महाकाल मित्र मंडल अगले वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएगा। मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी सोमवार को गुरुद्वारा के सामने से महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी सोभा यात्रा में तरह तरह के गाज-बजे, भूत प्रेत, डीजे बैंड, धमाल, पंथी नित्य, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा, जबलपुर की अनोखी प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का भी प्रयास किया गया है। भव्य झांकी के साथ महाकाल की शोभायात्रा शहर भ्रमण करेगी। संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा 28 फरवरी को राजनांदगांव में तथा 1 मार्च को डोंगरगांव में महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के संरक्षक पवन डागा ने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए शिव की वेशभूषा में प्रतियोगिता भी रखी गयी है जिसका पहला इनाम 5100 दूसरा इनाम 3100 तीसरा इनाम 2100 रखा गया है जिन मार्गाे से बाबा महाकाल की शोभायात्रा गुजरती है उन मार्गों पर समाज सेवी संस्था द्वारा जगह जगह पर भक्तों के लिये जलपान की व्यवस्था की गयी है। इस बार झांकी का विशेष रूप देखने को मिलेगा, क्योंकि बाबा की आकर्षक झांकी के आगे 20 फिट का शेर बाबा की अगुवानी करेगा बाबा महाकाल का दूध से अभिषेक करते राजा विक्रमादित्य इस झांकी के मुख्य केंद्र रहेंगे। प्रेस वार्ता में तरूण गांधी व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।