डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर मोदी सरकार की पहली प्रतिक्रिया आई…

India React On Donald Trump Tariff: अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ‘मुक्ति दिवस’ (Liberation Day) की घोषणा करते हुए भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर मोदी सरकार की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। भारत ने कहा, अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ भारत के लिए मिक्सिड बैग (mixed bag) है और भारत के लिए कोई झटका (Setback) नहीं है।

भारत के कॉमर्स मंत्रालय ने कहा कि वो अमेरिका के लगाए गए टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा इसका विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही भारत ने अमेरिका के टैरिफ को ‘Mixed Bag’ बताया है। अधिकारी के अनुसार, अमेरिका में सभी आयातों पर यूनिवर्सल10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जोकि 5 अप्रैल से और बाकी 16 प्रतिशत टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा।

अमेरिका की तरफ से लगाए गए 26 प्रतिशत टैरिफ को मंत्रालय ने कहा कि वो इस टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा इसका विश्लेषण कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, एक प्रावधान है कि अगर कोई देश अमेरिका से टैरिफ को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बात करेगा, तो ट्रंप प्रशासन उस देश के खिलाफ टैरिफ को कम करने पर विचार कर सकता है।

भारत के लिए ‘Mixed Bag’

बता दें कि भारत पहले से ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। दोनों देश इस साल के अंत (सितंबर-अक्टूबर) तक समझौते के पहले फेज को अंतिम रूप देने का लक्ष्य बना रहे हैं। अधिकारी ने कहा, अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ भारत के लिए मिक्सिड बैग (mixed bag) है और भारत के लिए कोई झटका (सेटबेक) नहीं है। मिक्सिड बैग का मतलब होता है एक ऐसे हालात जो पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों हैं। साथ ही कहा गया है कि अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को भारत के लिए झटका नहीं समझा जा सकता है।

ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी पर क्या कहा?

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किय़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 26% टैरिफ (रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ) लगाने का ऐलान किया। ट्रम्प ने कहा- भारत बहुत सख्त है। मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा। अन्य देश हमसे जितना टैरिफ वसूल रहे, हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे। इसलिए टैरिफ पूरी तरह से रेसिप्रोकल नहीं होंगे। मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता। हम ऐसा नहीं करना चाहते थे।

इसका मतलब यह हुआ है कि भारत के प्रोडक्ट्स पर अमेरिका में औसतन 26 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। अगर कोई भारतीय प्रोडक्ट अमेरिका में पहले बिना 26 प्रतिशत के टैरिफ के 100 डॉलर में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 126 डॉलर हो जाएगी।

कई देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (2 अप्रैल) को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ‘मुक्ति दिवस’ (Liberation Day) की घोषणा करते हुए भारत, चीन, जापान और यूरोपीय संघ जैसे कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। ट्रंप के नए टैरिफ (डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ)के तहत भारत से आयात पर 26%, चीन पर 34%, और वियतनाम पर 46% का उच्चतम टैरिफ घोषित किया। कई एशियाई देशों पर भी 30 फीसदी से 45 फीसदी तक का टैरिफ लगाया गया है।

इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम से आयातित सामान पर 46% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जो उच्चतम दरों में से एक है। यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ, स्विटजरलैंड पर 31% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा। वहीं यूनाइटेड किंगडम से आयात पर केवल 10% टैरिफ लगाया गया है, जिसका कारण राजनीतिक और आर्थिक संबंधों में स्थिरता हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!