विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी छोड़, 4 करोड़ के कैश प्राइज पर रखा हाथ; हरियाणा सरकार ने दी थी चॉइस

Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic) के फाइनल में डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद सुर्खियों में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार (haryana government) ने मेडलिस्ट जैसे सम्मान देने की घोषणा की थी। पॉलिसी के तहत सरकार ने उन्हें तीन ऑप्शन दिए। ए ग्रेड सरकारी नौकरी, 4 करोड़ कैश (4 crore cash) या कीमती प्लॉट। विधायक बन चुकी विनेश ने इन विकल्पों में से 4 करोड़ कैश लेने पर अपनी मुहर लगा दी है।

विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश और जमीन का चयन किया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार में खेल विभाग को पत्र भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। एक रिपोर्ट अनुसार जुलाना सीट से विधायक विनेश फोगाट ने पिछले महीने बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाया था। विनेश का कहना था कि सरकार ने उन्हें ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान की घोषणा तो कर दी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें सम्मानित नहीं किया गया है।

विनेश फोगाट की मांग पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जवाब में कहा था कि विनेश अब कांग्रेस की विधायक हैं, फिर भी उन्हें सरकारी नौकरी, एक प्लॉट या फिर 4 करोड़ रुपये के कैश प्राइज का विकल्प दिया जाएगा। अब जवाब में विनेश ने चार करोड़ के कैश प्राइज पर सहमति जताई है।

विनेश फोगाट ने अपने विकल्प फैसले को लेकर खेल विभाग को पत्र भेज दिया है। चूंकि विनेश अब विधायक हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी नौकरी का विकल्प नहीं चुना है।

100 ग्राम वजन अधिक रहने के कारण पेरिस ओलंपिक्स से हुई थी डिसक्वालीफाई

आपको याद दिला दें कि विनेश फोगाट को तय सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक रहने के कारण पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।डिसक्वालीफिकेशन विवाद के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का निर्णय लेकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर जुलाना सीट पर जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!