Delhi Bomb Threat: दिल्ली जामा मस्जिद और लाल किला को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. दिल्ली फायर सर्विस को गुरुवार से धमकी भरा काॅल आया था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची. हालांकि जांच में स्पॉट से कुछ नहीं मिला. ये महज एक फर्जी कॉल था. फिलहाल पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, कॉल रिसीव होने के बाद बम निरोधक दस्ता और सीआईएसएफ की टीम ने पूरे परिसर की पूरी तरह से जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली में बम की धमकी दी गई है. बीते कुछ समय में बम धमकियों की कॉल में इजाफा देखा गया. स्कूल और विमानों में बम की धमकी भरे कई कॉल अब तक सामने आ चुके हैं.
इससे पहले फरवरी महीने में ही दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम होने की धमकी मिली थी. एक चौंकाने वाला मामला 10 जनवरी को सामने आया था जब एक 12वीं के छात्र ने 23 स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल भेज दिए थे. उसे दिल्ली में पकड़ा गया था.