उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है। एक बजे तक 34.83 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वही, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।
ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित
सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा 191 के बूथ संख्या 01 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम खराब है। बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा 270 के बूथ संख्या 259 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हो रहा है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
मतदान अधिकारियों पर पर्चियों को अमान्य करने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने शिकायत करते हुए लिखा कि बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा-266 बूथ संख्या 233, 229 पर मतदान अधिकारी पर्चियों को अमान्य कर मतदाताओं को मतदान से रोक रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की गई है। बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा-266 बूथ संख्या-286 पर सपा के मतदान अभिकर्ता को जबरदस्ती बाहर निकाल कर फर्जी वोटिंग कराने की कोशिश की जा रही है।
जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमला
सपा ने शिकायत की है कि प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा क्षेत्र के महोखरी ग्रामसभा में जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमला किया गया है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें।