राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर में होम्योपैथिक ग्रुप के द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस बड़े ही धूमधाम से डॉक्टर प्राची साहू की क्लीनिक अनुपम नगर में मनाया गया जिसमें जिले के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकगण उपस्थित हुए। सैमुअल हैनीमेन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केक काटा गया और उनके जीवन में प्रकाश डाला गया एवं किस विकट परिस्थिति में उन्होंने होम्योपैथिक पद्धति का आविष्कार किया और सारे विश्व को इस चिकित्सा पद्धति से लाभ प्राप्त हुआ। राजनांदगांव के सबसे सीनियर डॉक्टर बालचंद पारख ने अपना। ज्ञान साझा किया और डॉक्टर उत्तम चावङा. डॉक्टर गिरीश श्रीवास्तव ने भी।होम्योपैथिक चिकित्सा संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बयान किया। इस मौके पर राजनांदगांव होम्योपैथी ग्रुप के सभी डॉक्टर गण उपस्थित थे जिसमें डॉ बालचंद पारख डॉ उत्तम छावड़ा. डॉ गिरीश श्रीवास्तव. डॉ प्राची साहू .डॉ अमित जायसवाल .डॉ सौरभ श्रीवास्तव. डॉ संतोष शर्मा .डॉ पीलेश्वर साहू. डॉ मिहिर साहू .डॉ दिनेश सोनी. डॉ पॉल .डॉ अतुल गुप्ता. डॉ. शारदा गुप्ता.डा अनुराधा बिदल .डॉ विजयलक्ष्मी पिल्लै डॉ योगिता साहू. डॉ शशि साहू .डॉ हर्षा चैरसिया. डॉक्टर पायल श्रीवास्तव. डॉ. ओजस्विनी मिश्रा. डा सूर्यबाला सिंह. डॉ प्रीति बोरकर एवं एजाज अहमद उपस्थित थे।