बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मुख्यालय, बिलासपुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 134वां जन्म दिवस आज श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधकश्री तरुण प्रकाश द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर जी के जीवन, योगदान एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर न सिर्फ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, विचारक, विधिवेता एवं मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अपने जीवन में सदैव वंचितों, शोषितों, महिलाओं एवं निर्धनों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बाबा साहब के कार्यों एवं विचारों से प्रेरणा लेते हुए सभी उपस्थितों ने यह संकल्प लिया कि रेल सेवा के माध्यम से देश सेवा के इस पुनीत कार्य को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से निभाया जाएगा। इस गरिमामय आयोजन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।