AXIS बैंक पर 79 लाख रुपये के गबन का आरोप, FIR दर्ज …

रायपुर/कोरबा. नगर पालिका निगम कोरबा ने एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के तत्कालीन प्रबंधन पर 79,42,274 रुपये के गबन (Embezzlement) का गंभीर आरोप लगाया है. निगम के प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइंस रामपुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें बैंक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है.

निगम ने इस मामले की गहन जांच के लिए एक समिति गठित की थी. समिति के प्रतिवेदन (Investigation Report) में स्पष्ट हुआ कि उक्त राशि को तत्कालीन बैंक प्रबंधन द्वारा निगम के खाते में जमा नहीं किया गया, जिसे गबन माना गया. प्रदीप कुमार सिकदार ने अपने आवेदन में कहा, “यह स्पष्ट है कि बैंक प्रबंधन ने लापरवाही या जानबूझकर इस राशि को गबन किया.”

error: Content is protected !!