
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर लें। इसके बाद वे इसे पूर्ण रूप से भरके, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके निर्धारित फॉर्मेट में तय पते पर भेज दें।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न रीजन में उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 558 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से स्पेशलिस्ट ग्रेड II (Sr. Scale) के तहत 155 पदों और स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (Jr. Scale) के 403 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वेतन
इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल 12, 7th सीपीसी के अनुसार शुरुआती वेतन 78800 रुपये दिया जायेगा। इसके साथ ही समय समय पर टीए, डीए NPA, HRA आदि भी दिया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।