वक्फ कानून से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई… ममता ने किया आर पार की लड़ाई का एलान

 नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (SC) में सुनवाई हो रही है। कुल 72 याचिकाएं हैं, जिन पर भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की तीन न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई कर रही है।

इनमें कुछ याचिकाएं वक्फ बिल के समर्थन वाली भी हैं। बता दें, संसद से वक्श संशोधन बिल पारित होने के बाद से देश में हंगामे की स्थिति है। आलोचकों का तर्क है कि यह कानून मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करने का प्रयास है, जबकि सरकार का कहना है कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संशोधन आवश्यक है।

इस बीच, वक्फ कानून को लेकर राजनीति भी तेज हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगी। इस रणनीति पर मंथन के लिए दीदी ने बुधवार को इमामों से मुलाकात की।

इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को नहीं बदल सकते हैं। यहां सभी धर्मों के लोग साथ मिलकर रहते हैं। हम हिंदू-मुस्लिम नहीं होने देंगे। हिंदुस्तान को तोड़ो नहीं, जोड़ो। इस दौरान ममता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भोगी बताया। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर सत्ता का लालची होने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि उन्हें यह कानून किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं होगा।

वक्फ बिल पर याचिकाएं, की गईं हैं ये मांग

  • सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिकाओं में कुछ हिंदू पक्षों द्वारा भी दायर की गई हैं। इनमें 1995 के मूल वक्फ अधिनियम के खिलाफ दायर की गई दो याचिकाएं भी शामिल हैं।
  • वहीं, अन्य याचिकाएं हाल के संशोधनों की वैधता को चुनौती देने वाली हैं। कुछ याचिकाकर्ताओं ने अदालत द्वारा मामले का फैसला किए जाने तक अधिनियम पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग की है।
  • बता दें, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही यह कानून पूरे देश में लागू हो चुका है। इससे पहले सरकार इस बिल को बिना किसी बाधा के लोकसभा और राज्यसभा से पारित कराने में कामयाब रही थी।

वक्फ बिल के खिलाफ ये हैं याचिकाकर्ता

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई, जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी, समाजवादी पार्टी, अभिनेता विजय की टीवीके, आरजेडी, जेडीयू, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, आप और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग समेत कई पार्टियों के नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!