राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले के औद्योगिक विकास को नई उड़ान देने के उद्देश्य से दो बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है। ग्राम पटेवा में लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC-2.0) और ग्राम बिजेतला में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (SMC) स्थापित किया जाएगा।
यह ऐतिहासिक निर्णय राजनांदगांव को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे वैश्विक प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से न सिर्फ औद्योगिक विकास को गति मिलेगी बल्कि युवाओं के लिए भी रोजगार के असीम अवसर सृजित होंगे। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए राजनांदगांववासियों की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का हृदय से आभार व्यक्त किया गया है। राजनांदगांव अब औद्योगिक निवेश और आधुनिक तकनीक की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है।