गौतम गंभीर के पसंदीदा पर BCCI का बड़ा एक्शन, IPL के बीच टीम इंडिया से हटाया…

BCCI On Coaching Staff: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद BCCIने सख्त कदम उठाया है। टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया है।खबरों के मुताबिक, टीम के मसाजर को भी हटाया जा सकता है।

गंभीर की सिफारिश पर बने थे कोच

अभिषेक नायर की टीम में एंट्री गौतम गंभीर की सिफारिश पर हुई थी। लगभग आठ महीने पहले टी20वर्ल्ड कप जीतने के बाद गंभीर को मुख्य कोच बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने करीबी सहयोगियों को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया।नायर को सहायक कोच, मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच और रयान टेन डोएशेट को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था।

कोचिंग में नहीं चला नायर का जादू

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा। इस प्रदर्शन के बाद BCCIने कोचिंग स्टाफ की समीक्षा की।इसके बाद, एनसीए और इंडिया ए कोच शीतांशु कोटक को लिमिटेड ओवर्स के लिए बैटिंग कोच बनाया गया। इससे यह साफ हो गया कि बोर्ड नायर के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं था।

हालांकि, गंभीर की कोचिंग में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज की हार ने कोचिंग स्टाफ की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए।

नई टीम की तैयारी में जुटी BCCI

फिलहाल बोर्ड ने नायर और टी दिलीप की जगह किसी स्थायी नाम की घोषणा नहीं की है। जब तक नए कोच नहीं मिलते, रयान टेन डोएशेट फील्डिंग कोच का अस्थायी कार्यभार संभालेंगे।साथ ही, एड्रियन ले रॉक्स, जो इस समय पंजाब किंग्स के साथ हैं, सोहम देसाई की जगह स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी लेंगे।

BCCIका यह फैसला साफ संकेत देता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर प्रदर्शन अब नहीं चलेगा। अब देखना होगा कि यह बदलाव टीम इंडिया को आने वाले टूर्नामेंट्स में किस तरह की मजबूती देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!