बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक नशे में धुत वाहन चालक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई. ट्रैक्टर ने सड़क किनारे बैठी महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. घटना कोटा थाना क्षेत्र के बरभाठा गांव की है.

दरअसल, बीते 16 अप्रैल को कोटा थाना क्षेत्र के बरभाठा निवासी कलाबाई पोर्ते ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 4129 के चालक आरोपी राजू बैगा सोनवानी ने अपने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर तिल बाई को ठोकर मार दी. घटना में उसकी मौत हो गई थी. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की, और घेराबंदी कर आरोपी राजू बैगा सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजू शराब के नशे में था, और घटना के वक्त बिना हेड लाइट जलाए ट्रैक्टर चलाते हुए महिला को कुचला है.