बेहद खूबसूरत हैं भारत के 6 Sunset Points, देखते ही मोह लेंगे मन; एक बार जरूर करें व‍िज‍िट

ट्रेवल डेस्टिनेशन। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इन द‍िनों लोग घूमने की प्‍लान‍िंग करते हैं। कुछ लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं तो कई लाेगों को समु्द्र तट पसंद आते हैं। ज्‍यादातर लोगों को नेचर के करीब रहना पसंद होता है। हम सभी को प्राकृतिक नजारों के बीच एक अलग सुकून और शांति का एहसास होता है। फिर बात अगर सनसेट यानी कि सूर्यास्त देखने की हो तो बात ही क्या है। अपनी आंखों के आगे धीरे-धीरे सूरज को ढलते हुए देखना एक अलग ही दुनिया में लेकर जाता है।
सनसेट देखकर हर कोई अपनी सारी तकलीफें भूलकर खूबसूरत नजारों में खो जाता है। अगर आप भी ऐसे जगहों की तलाश में हैं जहां से आप डूबते हुए सूरज के खूबसूरत नजारों को देख सकें तो ये आर्टिकल आपके ल‍िए है। हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां का सनसेट देखने लायक होता है। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

कच्छ का रण, गुजरात

सफेद रेतीले मैदान और दूर तक फैला खालीपन, यह नजारा कच्छ के रण को खास बनाता है। सनसेट के समय यहां की सफेद मिट्टी पर पड़ती सुनहरी रोशनी जन्‍नत का एहसास कराती है। यहां साफ मौसम में सनसेट का व्‍यू बेहद खूबसूरत लगता है।

माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू, सनसेट पॉइंट के लिए पूरी दुन‍िया में मशहूर है। अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित यह जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। शाम को यहां से पहाड़ियों के पीछे डूबते सूरज का नजारा देखना बेहद खूबसूरत होता है।

कन्याकुमारी, तमिलनाडु

त‍मिलनाडु का कन्‍याकुमारी भारत के आख‍िरी छोर पर बसा है। यहां हिन्‍द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर एक दूसरे से मिलते हैं। यहां से एक साथ सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों देखे जा सकते हैं, जो इसे और खास बनाता है। आप यहां किसी भी मौसम में आएं, इस खूबसूरत नजारे को देखना स्‍वर्ग से कम नहीं होगा।

गंगा घाट, बनारस

बनारस शहर को आध्यात्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां के घाट से गंगा नदी  के बीच से सूरज को उगते और डूबते हुए देखा जा सकता है। ये एक बेहतरीन नजारा हाेता है।

वागाटोर बीच, गोवा

गोवा के बीच वैसे ही रोमांटिक और सुंदर माने जाते हैं, लेकिन वागाटोर बीच से सनसेट का नजारा देखना बेहद खास होता है। यहां के चट्टान और नारियल के पेड़ों के बीच डूबता हुआ सूरज एक फिल्मी दृश्य जैसा लगता है।

सनसेट प्‍वाइंट, पुष्कर, राजस्थान

पुष्कर झील के किनारे स्थित सनसेट प्‍वाइंट से सूरज डूबने का नजारा आपको सुकून का अनुभव कराता है। झील में सूरज की परछाईं और मंदिरों की घंटियों की ध्वनि इस अनुभव को आध्यात्मिक बना देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!